ऐंकर/वीओ:: स्किल इंडिया के तहत भारतीय जनता पार्टी लगातर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है. इसी क्रम में सरोजनी नगर इलाक़े में 30 सिलाई सेंटरों के बाद अब जनपद में इफको द्वारा लखनऊ जनपद में पहली मदर यूनिट कृत्रिम की शुरुवात की गई. जिसका उद्घाटन बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान बीजेपी विधायक ने बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक को निरर्थक बताया. जिसमे देश के प्रमुख 15 विपक्षी दल और 6 प्रदेशों के मुख्यमंत्री समेत तमाम पार्टियों के बड़े नेता सम्मिलित रहे. ढाई घंटे तक चली इस बैठक को लेकर बीजेपी राजेश्वर सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीती करती है, विकास का काम करती है और देश की जनता समझदार है वो जातिवाद की राजनीती को बढ़ावा नही देगी फ़िर विपक्षी दल चाहे जितनी बैठके कर लें इसका कोई असर नही होना है.. सुनिए और क्या बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने…
विजुअल…
टीटी : राजेश्वर सिंह,बीजेपी विधायक