*,ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर
●केसरी दस्तार में सजे बच्चे और पंज प्यारे बने रहे आकर्षण का केंद्र
बहराइच। नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें पंज प्यारे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे बोले सो निहाल सत्यश्रीअकाल का जयकारा लगाते हुए चलते रहे ।छोटे-छोटे बच्चे निशान साहिब लेकर और पंज प्यारे बनी सिख बच्चियां इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में यह यात्रा निकाली गई। संगत द्वारा शोभायात्रा के लिए जगह-जगह फूल मलाओ से स्वागत किया गया संगत द्वारा शब्द कीर्तन करते हुए यह शोभायात्रा पीपल चौराहा गुरुद्वारे से निकलकर घंटाघर, छोटी बाजार, श्री गुरुनानक चौक, डीगिहा तिराहा, अग्रसेन चौक, छावनी,घंटाघर होते हुए गुरुद्वारे वापस पहुंची।
*जनपद बहराइच संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*