विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोपे जायेंगे पौधे
करमा सोनभद्र
युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के बैनर तले सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करमा ब्लाक के करकोली ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव स्थित महुअरिया पंचायत भवन पर दोपहर 2 बजे छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी शशिभूषण शर्मा व प्रभारी निरीक्षक करमा देवेन्द्र प्रताप सिंह रहेंगे उक्त कार्यक्रम की जानकारी युवक मंगल दल के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व सोनाँचल उत्थान एवं विधिक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक मनोज कुमार दीक्षित व युवक मंगल दल के जिला कार्यसमिति सदस्य शक्ति सिंह पटेल के द्वारा दी गई।