युवा समाजसेवी अजय शुक्ला के निर्देश पर बड़ी संख्या में लोगों ने राम जानकी मंदिर फरेंदा शुक्ल मे किया योगाभ्यास …

युवा समाजसेवी अजय शुक्ला के निर्देश पर बड़ी संख्या में लोगों ने राम जानकी मंदिर फरेंदा शुक्ल मे किया योगाभ्यास …

गोण्डा,रुपयडीह. राम जानकी मंदिर फरेंदा शुक्ल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस अवसर पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक सुधांशु त्रिवेदी ने कहां की स्वास्थ्य मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, हाल ही में करोना जैसे वैश्विक महामारी आ गई थी देश संकट से जूझ रहा था बहुत समय तक दवा नहीं बन पाया था तब हम लोग योग करके अपने और समाज के सभी लोगो के शरीर को हमेशा स्वस्थ रखने का काम किया गया , यह उपलब्धि योग के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है, योगाचार्य अशोक सिंह ने बताया कि योग द्वारा मानसिक आत्मिक और शारीरिक रूप से होते हैं निरोग लोगों को सूर्य नमस्कार प्राणायाम, धनुरासन अभ्यास कराते हुए जीवन में होने वाले योग से लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया, श्री सिंह जी ने बताया कि शरीर को हमेशा कैसे स्वस्थ रखा जाए हम लोग को हार्ड अटैक, फेफड़ा, शुगर, घुटने में दर्द,जैसी समस्या का सामना करने के लिए योग करना अनिवार्य है, समाजसेवी मुकेश शुक्ला ने बताया कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि यह संपूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त लोग उपस्थित रहे।संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment