राम सुमिरन इंटर कॉलेज एवं एस के पब्लिक स्कूल शाहगंज अयोध्या

राम सुमिरन इंटर कॉलेज एवं एस के पब्लिक स्कूल शाहगंज अयोध्या में योग दिवस को बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवम् समस्त स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर इं पवन तिवारी ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि “योग को अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं” की संकल्पना को अपने जीवन में हमें अपनाना होगा। केवल योग दिवस के दिन योग करने से नहीं बल्कि हमे अपने तन मन को स्वस्थ रखने हेतु नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। वर्तमान समय में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान और सम्मान मिल रहा है क्योंकि योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। श्री तिवारी ने बताया कि योग से बड़ी बड़ी लाइलाज बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी से बचाव और उपचार हेतु भी योग को वरीयता दी गई। विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता राज पाण्डेय ने योग दिवस पर “करें योग, रहें निरोग” वाक्य को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए योग करा रही योग टीचर तनुश्री यादव को एवम उपस्थित समस्त शिक्षक और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया।उन्होंने बताया कि अनुलोम विलोम, प्राणायाम, कपाल भाती, वज्रासन ,सूर्य नमस्कार आदि आसन विद्यालय में कराए गए तथा इनसे होने वाले फायदे को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में संजय राजा, अशोक गुप्ता, नैंसी यादव, अजय मौर्य, दिनेश कुमार, शिवमणि, सलमा,अंकिता यादव आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अन्य लोगों ने विशेष सहयोग किया l

Related posts

Leave a Comment