*कुंये में गिरे बैल को व्यापारी संघ कुसमी के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला*

*कुंये में गिरे बैल को व्यापारी संघ कुसमी के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला*

अमित श्रीवास्तव।

देश में गोवंश को लेकर हर राज्य गौवंश को बचाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं निकाल रही हैं जिसमें छोटे-छोटे गांव में भी गौवंश को लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर संघ एवं ग्रामीणों के द्वारा भी तमाम प्रयास बचाने के लिए किए जाते हैं कुछ ऐसा ही मामला गौवंश से जुड़ा निकल कर सामने आया है जहां व्यापारी संघ ने गौवंश की जान बचाकर न कि पशु मालिक को नुकसान होने से बचाया बल्कि गोवंश की जान बचाई है।बता दूं
सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय स्थित कैलाश नगर के एक कुएं में एक बैल गिर गया जिसकी जैसे ही जानकारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता को मिली बिना देरी किये संघ के अध्यक्ष अपने पदाधिकारियो एवं सदस्यो के साथ कैलाश नगर स्थित कुंए के पास पहुंचे और सभी सदस्यों की ने तरकीब कर एक दूसरे की मदद से बैल को कुएं से बाहर निकाल दिया गया है।जबकि गौ वंश को निकालने में काफी मशक्कत लोगों ने की जिससे एक गौवंश की जान बच गई और पशु मालिक को भी कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा वही पशु मालिक ने व्यापारी संघ के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है।

Related posts

Leave a Comment