***श्याम बाबा के भजन गाकर भक्ति की रसधारा बहाई ***
भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे क्या रखा है बातों में
शाहजहांपुर।श्याम बाबा के जागरण में श्रयांश मिश्रा के अन्नप्राशन के उपलक्ष्य में मोहल्ला ताहवरगंज में कोटेदार संजय मिश्रा ने श्याम बाबा का विशाल जागरण सम्पन्न कराया। जागरण का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एवं ज्योति प्रज्वलित कर प्रारंभ हैं। जहां विभिन्न कलाकारों ने श्याम बाबा के भजन गाकर भक्ति की रसधारा बहाई। सर्वप्रथम भजन गायक आदित्य पंडित ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। वही उन्होंने श्याम बाबा व बालाजी के भजन गाकर भक्तों को मनमुग्ध कर दिया।वही भजन गायिका सोनम सक्सेना ने भी भजनों की धुनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही जागरण में भगवान गणेश, राधाकृष्ण, शंकरजी माता पार्वती के देवस्वरूप की भव्य झांकी भी निकाली गई शुभम रंगीला ने जो राम लाये है हम उनको लाएंगे भजन पर भक्तों को पंडाल में जमकर नृत्य कराया। इस दौरान आयोजक संजय मिश्रा, अजय मिश्रा, ब्राह्मण समाज के प्रदेश महामंत्री हरिशरण वाजपेयी, भाजपा नेता राजेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर वर्मा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। भर दे रे श्याम झोली भर दे, लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उस मोड़ पे, जो राम को लाएं है , हम उनको लाएंगे आदि भजनों पर लोग जमकर थिरके व बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र मिश्रा ने माता मोरबी के लाल बड़ा प्यारा लागे से गीत पर जमकर जनता का प्यार बटोरा।। संवाददाता बैभव सिंह लोकेशन शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल