टाप हरिद्वार Sunny Verma Haridwar News 8791 204 683

टाप हरिद्वार
Sunny Verma Haridwar

News 8791 204 683

14.06.2023

स्लाग भानु प्रताप किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिंतन शिविर में पहुंचे

जैसा की आपको बता दे की किसान सरकार से मांगो को लेकर आज हरिद्वार देव नगरी 3दिन से लगातार सरकार से मांग कर रही है।
बता दे कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अविनाश ठाकुर प्रदेश और केंद्र सरकार से लगातार मांग कर रहे है।
किसान आयोग का गठन किया जाए
आयोग का अध्यक्ष किसान हो
फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए बिजली की बिलों में कटौती की जाए
पेट्रोल और डीजल के दामों को कम किया जाए
तथा बता दे राष्ट्रिय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने सरकार से हांथ जोड़ कर कहा की
किसान के शाहिद होने पे परिवार को एक करोड़
और पुलिस और देश की रच्छा करने वाले को 5 करोड़
और जो की 4 इस्थभ पत्रकार है उनको शाहिद होने पे परिवार को 4 करोड़ का मुआवजा दिया जाए
चिंतन शिविर में इन मांगो को सरकार को ज्ञापन भी दिया है

Related posts

Leave a Comment