जनपद लखीमपुर खीरी से इस समय की बड़ी खबर
विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत गदियाना
में लगी आग आग उस समय लगी जब यह लोग अपने घर पर नहीं थे तभी अचानक आग लग गई और इनके घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर हुआ राख हम आपको बता दें कि या आग पास ही में वन है जिसमें रात्रि के समय आग से जल रहा था तभी वन विभाग की टीम को सूचना दी गई कि जंगल के अंदर आग लगी हुई है और आप लोग इसको रोकने का प्रयास करें तभी वन विभाग के वाचर आते हैं और वह आग को देखकर वापस चले जाते हैं और यह आग देखते ही देखते ग्रामीण के घर में लग जाती है ग्रामीण का घर मैं छप्पर पड़े हुए थे और उन्हीं में लग जाती है इन लोगों को कानो कान खबर भी नहीं चल पाती और घर गिरस्ती का सारा सामान जलकर हो गया रात
जिला लखीमपुर ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट