जिला सीधी मध्य प्रदेश जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत गरिमा डोल पंचायत मुख्य अतिथि कमलनाथ के नेतृत्व में नारी सम्मान फार्म भरा जाता है हर महिलाओं को 15 सो रुपए दिया जाएगा 18 साल से 90 तक महिलाओं को दिया जाता है ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा कमलनाथ के नेतृत्व में घोषणा पत्र जारी हर क्षेत्र में कांग्रेस के नेता हर गली हर मोहल्ले में जा जा के फार्म भर कर के सब माताओं बहनों को बताते हैं इस तरह यह योजना है पूर्व सांसद स्वर्गीय तिलक राज की बड़ी वाली पुत्री तारा सिंह के उपस्थिति में गरिमा डोल पंचायत में फार्म भरा गया लगभग 100 फार्म भरे गए बंदरिया जयसवाल उपाध्यक्ष धर्मराज मिश्रा सेक्टर प्रभारी आईटी सेल कुसमी ब्लाक के राजभर यादव धर्मेंद्र साकेत महामंत्री आईटी सेल के राजभवन यादव सभी उपस्थित होकर गरिमा पंचायत में नारी सम्मान फार्म भरा गया कांग्रेस पार्टी द्वारा यह भरवाया जाता है सभी महिलाओं को लाभ होगा जय कांग्रेस जय कमलनाथ
Related posts
-
बहराइच
बहराइच, स्लग–नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किए जाने के लिए की गई बैठक... -
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ सम्मान एवं सेमिनार समारोह में... -
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले...