Lucknow

Lucknow,

*लखनऊ के डालीगंज की रोड से मोहनमिकिग की ओर ले जा रहे हैं खुला हुआ कूड़ा नगर निगम वाली* गाड़ियों पर बिना *ढकें लेकर जाते हैं कूड़ा वहीं रोड़ों पर गिरता हुआ जा रहा है कूड़ा नगर निगम के ड्राईवर करते हैं अपनी* मनमानी पत्रकार ने बोला के कूड़ा ढककर क्यूं नहीं ले जाते तो बोला ,तिरपाल नहीं है ढकने के लिए वही देखना अब ये नगर के‌ आला अधिकारी क्या इस ड्राईवर के उपर कार्यवाही करते हैं के नहीं वहीं हर जगह कूड़ा डालकर भाग‌ जाते हैं ये ड्राईवर लोगों के मना‌ करने पर करते अभद्रता ये ड्राईवर,। लखनऊ से नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज*

Related posts

Leave a Comment