12 जून अयोध्या भारतीय किसान यूनियन द्वारा 27 सूत्रीय किसान समस्याओं के समाधान व तपस्वी छावनी के महंत परमहंस के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 19वें दिन आयोजित किसान महापंचायत ने उग्र रूप धारण कर लिया जब समस्या सुनने कोई अधिकारी महापंचायत में नहीं पहुंचा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के उदासीन रवैया को ध्यान में रखते हुए आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या से मिलकर समस्याओं के संबंध में वार्ता करना चाह रहे थे जिसके लिए जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान कमिश्नर आवास जा रहे थे कि रास्ते में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिस बल के साथ मिलते हैं जहां भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता/ पदाधिकारियों ने रोड पर बैठकर रोड जाम करते हुए दोनों अधिकारियों से लंबी वार्ता की अधिकारियों द्वारा 10 दिन की मौका लेने और समस्या समाधान करने के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी एक मुद्दा तपस्वी छावनी के महंत परमहंस के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने नकल देने पर ही आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की और पुनः धरना स्थल तिकोनिया पार्क पर पहुंचकर धरने देने लगे।
ज्ञातव्य है कि 27 किसान समस्याओं के समाधान को लेकर तथा तपस्वी छावनी के महंत परमहंस के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर 25 मई 2023 से तिकोनिया पार्क अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है अनिश्चितकालीन धरने के 19वे दिन धरना स्थल पर महापंचायत का ऐलान किया गया था पंचायत में 3:00 बजे तक किसी अधिकारी के ना आने पर आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या के घेराव का निर्णय लिया गया और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी व किसान प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में कमिश्नर आवास के लिए प्रस्थान किया रास्ते में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर भाकियू कार्यकर्ताओं को रोककर लंबी वार्ता की भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान रोड पर बैठकर रोड जाम करते हुए अधिकारियों से लंबी वार्ता की नगर मजिस्ट्रेट ने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान 10 दिन में करने का सशक्त वायदा किया पुलिस से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्राधिकारी नगर ने समाधान का आश्वासन दिया परंतु भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता पदाधिकारी तपस्वी छावनी के महंत परमहंस के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करके नकल देने के जिद पर अड़े रहे और f.i.r. की नकल मिलने के बाद ही आंदोलन स्थगित करने की घोषणा किया खबर लिखने तक एफ आई आर की नकल आंदोलनकारियों को नहीं मिली थी और अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की रवैया किसानों के प्रति ठीक नहीं है छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर महीनों पर धरना देना पड़ रहा है और जिला प्रशासन नींद में सो रहा है जिसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
दूसरी तरफ हरियाणा प्रदेश में सूरजमुखी की एमएसपी मांग रहे किसानों पर की गई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज व गिरफ्तारी की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गिरफ्तार भाकियू कार्यकर्ताओं को रिहा करने तथा लाठीचार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों को दंडित करने तथा सूरजमुखी सहित सभी फसलों की एमएसपी घोषित करने की मांग की गई आज के आंदोलन में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, मध्यांचल प्रदेश सचिव सूर्यनाथ वर्मा ,जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा जिला अध्यक्ष भागीरथ वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, शंकर पाल पांडे, रामप्रताप गुप्ता ,राजदेव यादव ,राजेश मिश्रा, संतोष वर्मा ,महेंद्र वर्मा, सर्वजीत वर्मा ,बुधराम मोरिया, रामसुमेर भारती, प्रेम शंकर वर्मा, रवि शंकर पांडे, राजकुमार यादव, भोला सिंह टाइगर, रामबचन भारती, राम जगत यादव, जितेंद्र कुमार, वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, नाथूराम यादव ,रंजीत कोरी, जगन्नाथ पटेल, सती प्रसाद वर्मा, आल्हा यादव ,उर्मिला निषाद, रामावती मिश्रा, मोहसिना बानो, विद्या यादव, डॉक्टर सरोज, पारसनाथ वर्मा ,जगदीश यादव बैजनाथ निषाद रामगोपाल मोरिया, रामू चंद विश्वकर्मा, मीरा देवी, किरन , राधा देवी आदि सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया।