स्लग : शायरी गाकर पहलवानों पर बृज भूषण ने साधा निशाना।

स्लग : शायरी गाकर पहलवानों पर बृज भूषण ने साधा निशाना।
गोंडा के बेलसर बाजार में स्थित रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में आज मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा का आयोजन किया था। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव भी मौजूद थे। अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर से भारी जनसमर्थन के साथ लगभग 60 किलोमीटर की रैली निकालकर सांसद बृज भूषण जनसभा स्थल पर पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए सांसद ने शुरुआत एक शायरी के साथ की। उससे पहले सांसद ने मीडिया वालों पर तंज कसते हुए कहा कि मीडिया वाले बड़ी तिरछी नजर से देख रहे हैं। शायरी का सहारा लेते हुए सांसद बृजभूषण ने जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों पर निशाना साधा। सांसद ने शायरी में कहा कि कभी अश्क, कभी गम, कभी जहर पिया जाता है, जब कभी जाके जमाने में दिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेफवा कहकर मेरा नाम लिया जाता है। इसको रुसवाई कहे कि शोहरत अपनी, दबे होटों से मेरा नाम लिया जाता है।: बृज भूषण शरण सिंह।: सांसद ने मंच से विपक्ष पर खासकर कॉंग्रेस पर लगातार निशाना साधा। कोंग्रेस पर सांसद ने निशाना साधते हुए कहा कि सन 1947 में देश आजाद हुआ और उसी समय देश का बंटवारा हुआ। अभी बंटवारे का घाव अभी पूरा नहीं हुआ था पाकिस्तान की सेना के भेष में कबाइली हमला कर दिया। 78 हज़ार वर्ग किलोमीटर जमीन आज भी पाकिस्तान के कब्ज़े में हमारे देश की हैं। ये काम किसके समय में हुआ, ये काम भी कोंग्रेस के समय में हुआ और उस समय के प्रधानमंत्री थे पं जवाहर लाल नेहरू, पहला काम। उसके बाद सन 1962 चीन हमारे देश के ऊपर आक्रमण करता है और चीन के कब्जे में 33 हज़ार वर्ग किलोमीटर जमीन है। ये काम भी किसके समय में हुआ, ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment