लखनऊ
*बंथरा थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से मचा हड़कंप कई घंटों की मस्क़त के बाद वन विभाग की टीम को मिली सफलता*
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के लीला खेड़ा गांव में आज सुबह तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली पेड़ पर तेंदुआ दिखने से गांव में हड़कंप मच गया गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की ने बताया कि यह एक जंगली बिल्ली है जिसको फिशिंग कैट भी कहते हैं यह उतना ही खतरनाक होता है जितना एक तेंदुआ होता है बस इसकी लंबाई तेंदुए से कम होती है कई घंटों की मस्क़त के बाद वन विभाग की टीम ने फिशिंग कैट को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ दिया