*लखनऊ राजा बाजार वार्ड नम्बर=107 पार्टी से मेहनती ईमानदार संघर्षशील पार्षद प्रत्याशी दानिश अहमद*
,जहां आम आदमी पार्टी के केजरीवाल सबके साथ कार्य कर रहे हैं वहीं 107 से राजा बाजार से। ऐसे ही पार्षद प्रत्याशी दानिश अहमद अपना वादा पूरा करेंगे जगह जगह पानी की की समसिया जगह जगह कूड़े का ढेर और जनता की तमाम समस्या का समाधान कराने का वादा किया है दानिश अहमद ने वहीं जनता को घर घर जाकर उनकी समस्या को सुनकर उनको पूरा आश्वासन दिया है के जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराएंगे वहीं जगह जगह खम्बो पर लाईट तो लगी है पर अंधेरा रहता है वहीं जनता को घरों से निकलने में दिक्कत होती है वहीं जनता के रौशनी की किरण लाएंगे वहीं भ्रष्टाचार को खत्म करने का पूरा आश्वासन दिया है आज जगह जगह पर पानी की टंकी खराब पड़ी है वहीं उन टनकीयो मे पानी की सुविधा उपलब्ध कराएंगे जगह जगह पर पानी की लगवाने का वादा किया है,,,,,, *इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल से मोहित राठौर क्राइम ब्यूरो नबी अहमद*