ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद श्रावस्ती
जनपद श्रावस्ती में अवैध तरीके से प्राइमरी विद्यालय की जमीन पर बबूल के पेड़ पर चला आरा 112 ने रोकवाया
श्रावस्ती विकासखंड हरिहरपुर रानी के ग्राम सभा भंगही में अवैध तरीके से प्राइमरी विद्यालय की जमीन पर लगे बबूल के पेड़ का कटान करा रहे लक्ष्मी शरण पुत्र मोतीलाल पैसा बंदरबांट के चक्कर में था लेकिन ग्रामीणों को सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पर पहुंचे रोकने के बावजूद भी कटान बंद नहीं हुई तब लोगों ने 112 की सहायता लेकर अवैध कटान रोकवाया मौजूद कोमल यादव उमेश पासवान बबलू सिंह रामनारायण विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीणों के सामने 112 ने हिदायत देते हुए कहा कि जब तक आदेश नहीं होगा तब तक आप इसको कटवा नहीं सकते।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट