*नहीं रहे महान व्यक्तित्व के धनी बंजारा कलीराम जी (कसौली वाले)*
गांव कसौली जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले बंजारा समाज के नायाब हीरे समाज हित में हमेशा हर प्रयास करने वाले एवं कठोर फैसले लेने वाले
उम्र अंतिम पड़ाव में भी शेर की तरह दहाड़ने वाले कलीराम बंजारा कसौली वाले जी 80 वर्षीय आज हमारे बीच नहीं रहे अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं
समाज को उनके जाने से बहुत ही क्षति हुई है जो जगह उनकी समाज में थी उसको पूरा करना लगभग नामुमकिन है
उनके जाने पर समाज के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार बंजारा महेश राठौर सोनू ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है