उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर। जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे फर्जी हॉस्पिटल लगातार लोगों की जिंदगियों से कर रहे खिलवाड़। कई घटनाओं के बाद भी कुंभकरण की नींद सो रहा स्वास्थ्य महकमा। जिले में दर्जनों चल रहे हैं अवैध अस्पताल। एक बार फिर निगोही नवजीवन हॉस्पिटल आया सुर्खियों में। 4 महीने की गर्भवती महिला गिरा बच्चा। महिला ने हॉस्पिटल पर लगाया गलत इंजेशन लगाने का आरोप। पीड़ित महिला ने हॉस्पिटल के खिलाफ थाने में दी तहरीर। थाना निगोही क्षेत्र के नवजीवन हॉस्पिटल का मामला।
मण्डल प्रभारी बरेली भावेश कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़