न्यूज़ अपडेट बहराइच :-
हज़रत अमीरमाह रह0 का 671वाँ सालाना उर्स पाक़ धुमधाम से मनाया गया।
हर साल की तरह इस साल भी बहराइच के वज़ीरबाग स्थित आस्ताना हज़रत अबु जाफ़र अमीरमाह रह0 का 671वाँ सालाना उर्स पाक़ मनाया गया।
दरगाह इंतिजामिया कमेटी के अध्यक्ष साज़िद अली एडवोकेट ने बताया कि हज़रत अमीरमाह रह0 के 671वें उर्स पाक़ की सभी तैयारियां दरगाह कमेटी की पुरी की गई है और जायरिनो दिनों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया है।
बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट