* चौकीदार को दबंगो ने पिटाई कर दी*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोंडा जनपद के कटरा बाजार ग्राम सभा ग्राम सभा पहाड़ा पुर से है जहां गौ आश्रय केंद्र का नव निर्माण शुरू ही हुआ था कि दबंगों ने अपनी दबंगई पर उतारू हो कर बेवजह चौकीदार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए अन्नू कुमार की पिटाई कर दी अन्नू कुमार चौकीदार घटना घटित होने के बाद यह सूचना ग्राम प्रधान शिखा श्रीवास्तव व ग्राम प्रतिनिधि अनिल कुमार को दी तत्काल मौके पर आपातकालीन सेवा 112 बुलाई गई लेकिन 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने दबंगों के आगे घटना के संबंध में पूछने की हिम्मत नहीं पड़ी कार्रवाई की तो बात छोड़ दीजिए तत्काल चौकी और थाना कटरा बाजार को भी एप्लीकेशन के द्वारा सूचना दी गई लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण प्रार्थना पत्र लेने में चौकी इंचार्ज असमर्थ दिखे प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार श्रीवास्तव ज़िला मुख्यालय पर आकर विपक्षी सुधीर कुमार साधु राजू तिवारी आदि लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
अब देखने की बात होगी की इन दबंगों पर पुलिस कैसे होती है कामयाब क्या ऐसे ही बढ़ता रहेगा दबंगों का मन /क्या कटरा बाजार की पुलिस दबंगो को छाया।
और क्या गौ आश्रय केंद्र का होगा निर्माण।
बाइट पीड़ित चौकी दार।
बाइट प्रधान प्रतिनिधि।
विजुअल।