*बरम बाबा के स्थान पर ग्रामीणों ने पिलाया शरबत*
शाहजहांपुर बंडा के पुवायां रोड पर ग्राम रामपुर हीरा के पास स्थित बरम बाबा के स्थान पर रामपुर हीरा के कुछ दान पुण्य करने वाले लोगों ने आज पवाया रोड स्थित बरम बाबा के स्थान पर शरबत का प्याऊ लगाया और राहगीरों को रोक रोक कर मीठा शरबत पिलाया राहगीरों ने शरबत पीकर ग्रामीणों की प्रशंसा की धन्यवाद दिया
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव