*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*

*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*

आग से डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों के आशियाने स्वाहा
घर ग्रहस्थी का सामान, खाद्दान्न ,नगदी, मोबाइल फोन स्वाहा
तहसील महसी के करहेना टेपरा की घटना
बहराइच l बृहस्पतिवार सुबह अचानक भड़की आग से देखते देखते कटान पीड़ितों के लगभग 18 लोगों की झोपड़िया जलकर स्वाहा हो गई । आग इतनी भीषण थी कि सभी को घर गृहस्थी का सामान निकालने का मौका भी नही मिला। आग से घर ग्रहस्थी का सामान, खाद्दान्न, नगदी, मोबाइल फोन जल कर खाक हो गए । घटना तहसील महसी के करेहना टेपरा की है। ज्ञातव्य हो कि इसी तहसील के ग्राम मुरौवा निवासी डेढ़ दर्जन से अधिक कटान पीड़ितों को जो डेढ़ दशक पूर्व अपने घर घाघरा कटान के बाद बेल्हा बेहरौली तटबंध के किनारे झोपड़ी रखकर गुजर-बसर कर रहे थे। इन सभी को लगभग 6 माह पूर्व तहसील प्रशासन द्वारा करेहना स्थित ग्राम पंचायत की जमीन पर बसाया गया था। जहां सभी अपनी झोपड़िया रख कर रह रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह अचानक भड़की आग ने सभी 18 लोगों के आशियाने जलाकर खाक कर दिए। आग के चलते उनके खाद्यान्न सहित ग्रहस्थी का सभी सामान, नगदी व मोबाइल फोन जलकर स्वाहा हो गया । दमकल की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था उनके पास खाने-पीने का कोई भी सामान तथा सर छिपाने की जगह भी नहीं बची है। घटना की सूचना पर एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्या, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के साथ मौके का मुआयना किया व जल्द आगजनी की सहायता देने की बात कही । उन्होंने बताया कि पीड़ितों को तत्काल 10 किलो चावल, 10 किलो गेहूं, 5 किलो आलू, तिरपाल की व्यवस्था कर दे दी गई है। अहेतुक सहायता की 13000 की धनराशि शाम तक उनके खातों में भेज दी जाएगी। तथा अग्निकांड का मुआवजा भी जल्द मिल जाएगा। आग के चलते उर्मिला देवी,तुलसी, कन्हैया लाल, धरमू सिंह, ननकुन, चम्पा देवी, सिद्धू,ननकुन, परमा, मुरली,सियाराम, पुरई, क्वारे, रामलाल, दिनेश सहित लगभग 20 लोगो के घर जलकर स्वाहा हो गए।

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment