बैंकिग न्यू ज
नगर पंचायत धौराहरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ सभासदों ने ली शपथ
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
नगर पंचायत अध्यक्ष और 17 सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
शपथ ग्रहण के बाद अस्तित्व में आईं नगर पंचायत धौराहरा की सरकार!
धौरहरा-खीरी।जिले की धौरहरा नगर पंचायत चुनाव में जीते अध्यक्ष सहित सभी सभासदों के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
धौरहरा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नफीस खां एवं सभासद मीरा देवी,उर्मिला देवी,संजीव कुमार मिश्रा,सिमरन सुफियान,श्रवण कुमार
राकेश चौरसिया,मोहम्मद सलीम खां,किरन देवी,चांदनी अकबाल,शौकत अली,मो. इकबाल,वसीम अहमद
,सावित्री देवी,हरि गोपाल सैनी,रिजवान राइन,हरिशंकर जायसवाल,मो.फारूक सहित कुल 17 सभासदों को धौरहरा एसडीएम अनुराग सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह,ईओ बीरेंद्र कुमार यादव,पूर्व विधायक शमशेर बहादुर,सपा नेता वरूण यशपाल चौधरी, वरिष्ठ लिपिक नोमान आदि मौजूद रहे।
बाक्स :
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
धौरहरा-खीरी।धौरहरा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नफीस खां जब अपने सभी 17 सभासदों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश करने लगे तो कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।