*,ब्रेकिंग न्यूज बहराइच शिवपुर*
*हेडलाइन,, जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर बाजार से बड़ी खबर।*
*करीब 72 गांव मैं बाढ़ के पानी ने मचाया तांडव करीब चालीसगांव में सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं।*
*विवरण,,,* जनपद बहराइच के शिवपुर में अचानक बाढ़ का पानी हुआ जलमग्न और काफी घर गिर गए हैं और बाढ़ में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से नाव पर बैठाकर ऊंचे स्थान पर पहुंचाया जा रहा है और फसलें सब अस्त-व्यस्त हो गई हैं जो कि बताते चले कि बाढ़ में फंसी जनता भूख प्यास से त्राहि-त्राहि कर रही है मौके पर पहुंचे संवाददाता उमेश कुमार शर्मा जी ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जिला अधिकारी श्री दिनेश चंद्र जी से बातें करते हुए लोगों की समस्याओं को अवगत कराया जो कि तुरंत लोगों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जनपद बहराइच के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुनी और उनकी मदद के लिए अधिकारियों को पूरे दलबल के साथ हुआ स्ट्रीमर और खाद्यान्न लंच पैकेट के साथ तैनात कर दिए गए हैं जो कि सबसे बड़ी बात यह है कि बंधा के बराबर पानी चलने की वजह से कई जगह बंधे में सुरंग से पानी उस पार से इस पार आ रहा है जो कि घटना का सबसे विशेष कारण है जिसे अधिकारी के द्वारा सही करवाया जा रहा है और उधर लौकीहा गांव में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है जिनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे रामसेवक सुरेश राकेश लल्लन पहलाद पवन कश्यप बाबू विनोद भुराई दिनेश राम लखन भरोसे धीरज गुड्डू अनीता राधे मौसम इंद्रपाल सुनीता मीरा देवी रामावती सीता आदि लौकिहा के तमाम लोग इस समय बाढ के संकट से झेल रहे हैं जो कि अब शासन व प्रशासन से विनम्र निवेदन है की मौत पर उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें आप की अति महान कृपा होगी।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद्र के साथ संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*