उपजा बागपत ने धूमधाम के साथ मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

उपजा बागपत ने धूमधाम के साथ मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

– उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन व जिला सूचना अधिकारी बागपत राहुल भाटी ने कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

– हिन्दी पत्रकारिता दिवस के सफल आयोजन के लिए उपजा बागपत जिलाध्यक्ष अजय त्यागी व उपजा बागपत की समस्त कार्यकारिणी की हुई जमकर प्रशंसा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन बागपत द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम बागपत शहर के काका होराम लॉ कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपजा के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन व जिला सूचना अधिकारी बागपत राहुल भाटी ने मुख्य अतिथि व डॉ जेपी त्यागी, योगेश कौशिक व उपजा बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिथियों को फूलमाला पहनाकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने समाज में पत्रकारो की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सभी से एकजुट रहने की अपील की। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी बागपत राहुल भाटी ने पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनको हर सम्भव मद्द करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पत्रकारों को मान्यता दिलाने के लिए उपजा बागपत जिलाध्यक्ष अजय त्यागी ने अपने विचार रखे, जिस पर जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में आये सभी पत्रकारों को फूलमाला पहनाकर व डायरी-पैन भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपजा बागपत के जिलाध्यक्ष अजय त्यागी व उपजा बागपत की समस्त कार्यकारिणी की जमकर प्रशंसा की गयी। उपजा बागपत के जिलाध्यक्ष अजय त्यागी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम में आने के लिए सभी अतिथियों व कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजा बागपत के महामंत्री सचिन त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार संजय त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मलनिया, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, एड़वोकेट हर्ष शर्मा, प्रदीप पांचाल, दीपक त्यागी, दुष्यंत त्यागी, विश्वजीत चौधरी, राहुल चौहान, गौरव कुमार, नीतीश कौशिक, अब्दुल वाहिद, सत्य सैनी सहित अनेकों पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment