शनिवार की दोपहर को आई आंधी और तूफान ने नींम के पेड़ को किया धराशाई
वही गरीब के आशियाने को किया ध्वस्त बाल बाल बचे लोग
संवाददाता रतीभान गोस्वामी की खास रिपोर्ट
गोंडा जिले में शनिवार को दोपहर में आई तेज रफ्तार से आंधी और तूफान में जहां एक और लोग घबराहट की साए में हो गए थे तो वहीं दूसरी ओर विद्युत पोल सहित विशालकाय पेड़ों को हिला डुला के रख दिया इटियाथोक क्षेत्र के मध्य नगर ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह ने जानकारी दी है कि शनिवार को दोपहर में आई हुई तेज रफ्तार से आंधी और तूफान ने गांव के गरीब ननके वर्मा पुत्र तीखा वर्मा का आशियाना अपने चपेट में ले लिया विशालकाय नीम का पेड़ उखड़ कर आशियाने पर जा गिरी आपको बता दे वैसे इस हादसे से कोई चोटिल तो नहीं लेकिन यह तस्वीर देखने वालों के रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे