हाथरस:- थाना हसायन क्षेत्र मैं एक दूसरे पर लगाये जा रहे दुष्कर्म के आरोप
जिसमें न्यायालय में चल रहा है मुकदमा ,न्यायालय में पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है
आपको बतादे कि हाथरस के थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव में कस्बा हसायन के एक शादीशुदा युवक ने अपने मायके में रह रही एक विवाहित युवती के साथ पांच मई 2023 को घर में अकेला देखकर घुसकर तमंचा के बल पर दुष्कर्म करने का युवक पर लगाया आरोप
पीडता के शोर मचाने पर युवक भाग गया था। पीड़िता ने अपनी विधवा माँ के साथ कोतवाली में पहुंचकर घटना की तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हसायन पुलिस से
और बतादे कि ओरोपी युवक की पत्नी ने भी पीडिता के भाई के खिलाफ न्यायालय में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
थाना हसायन कोतवाली मैं क्राइम स्पेक्टर से जानकारी करने पर बताया कि इन दोनों का एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है जिस संबंध में इन दोनों ने न्यायालय में भी मुकदमा डाल रखा है
और इन्होंने 156 /3 कोर्ट से डाल रखी है और दोनों ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिए हैं। जिस संबंध में हमने रिपोर्ट भेज दी गई है।न्यायालय में
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट