लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी
सुबह सुबह वार्ड निरीक्षण पर निकलीं नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉक्टर इरा

शिव कॉलोनी,बलदेव नगर,ईदगाह सरवती कॉलोनी समेत वार्ड में होने वाले जलभराव के लेकर निरीक्षण पर निकलीं नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉक्टर इरा,डॉक्टर इरा ने ईओ नपाप की टीम के साथ शिवकलोनी वार्ड बलदेव नगर में जाकर जनता से सीधा जनसंवाद किया और गन्दगी से पटे तालाबों को बारिश से पहले साफ कराने की बात कही
डॉक्टर इरा ने बताया अभी इन मोहल्लों में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए हमने रेंट पर पोकलैंड मशीन मंगवाई है जिसके जरिए तालाबों की सफाई करवाई जाएगी और उसमें जमा पॉलीथिन और कचरे को पूरी तरफ हटाया जाएगा
निरीक्षण के दौरान ईओ नगर पालिका संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment