ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जिला मे ब्लॉक मदनापुर से कांट जाने वाला मात्र एक ही रास्ता है मदनापुर के पास के करीब बीस गांव की जनता इसी रोड से जिला मुख्यालय तक आना जाना रहता है जबकि सभी अधिकारियों को भी इसी रास्ता से निकलना होता है फिर भी किसी ने इसी रास्ता मे पड़ने वाले गांव बरी खास की पुलिया पर ध्यान नहीं दिया पुलिया बिलकुल क्षतिग्रस्त हो गई । कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि प्रशाशनिक अधिकारियों का भी आना जाना इस रोड पर लगातार रहता है फिर भी इसको बनबाया नहीं जा रहा है इस पुलिया बिलकुल छतिग्रस्त हैं , यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कभी भी कोई भयंकर बड़ा हादसा हो सकता है
रिपोर्टर। वैभव सिंह