Sunny Verma Haridwar
News 879 120 4683
टॉप लक्सर
संवाददाता
हरिद्वार एसएसपी ने शादाब हत्याकांड का किया खुलासा
एंकर खबर लक्सर से है लक्सर के मख्याली खुर्द गांव में दो दिन पहले हुई शादाब नाम के युवक की युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे में सुलझा दी है पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है एसएसपी परमेन्द्र डोभाल ने लक्सर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुलशेर और गांव के ही रकीब हतेशाम और गुलजार तथा शादाब ताश के पत्तों के जरिए जुआ खेल रहे थे इस दौरान रकीब और गुलशेर की लगातार हर हो रही थी जुए में पैसे हर जाने की वजह से इनका शादाब के साथ झगड़ा हो गया और इसी दौरान इन लोगों ने शादाब को पीट कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को एक निर्माण अधीन मकान में लड़कियों के बीच छुपा दिया मृतक शादाब के परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उन्हें पता चला कि निर्माण अधीन मकान में लड़कियों के ढेर में शव छिपा दिया और फ़रार हो गए। एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मृतक शादाब के चाचा की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था साथ ही घेरा बंदी कर दो मुख्य आरोपियों रकीब व गुलशेर को लक्सर के ही कुआं खेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है दो अन्य की तलाश की जा रही है।
Byet—परमेन्द्र डोभाल एसएसपी हरिद्वारSunny Verma Haridwar
News 879 120 4683
टॉप लक्सर
संवाददाता
हरिद्वार एसएसपी ने शादाब हत्याकांड का किया खुलासा
एंकर खबर लक्सर से है लक्सर के मख्याली खुर्द गांव में दो दिन पहले हुई शादाब नाम के युवक की युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे में सुलझा दी है पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है एसएसपी परमेन्द्र डोभाल ने लक्सर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुलशेर और गांव के ही रकीब हतेशाम और गुलजार तथा शादाब ताश के पत्तों के जरिए जुआ खेल रहे थे इस दौरान रकीब और गुलशेर की लगातार हर हो रही थी जुए में पैसे हर जाने की वजह से इनका शादाब के साथ झगड़ा हो गया और इसी दौरान इन लोगों ने शादाब को पीट कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को एक निर्माण अधीन मकान में लड़कियों के बीच छुपा दिया मृतक शादाब के परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो उन्हें पता चला कि निर्माण अधीन मकान में लड़कियों के ढेर में शव छिपा दिया और फ़रार हो गए। एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मृतक शादाब के चाचा की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था साथ ही घेरा बंदी कर दो मुख्य आरोपियों रकीब व गुलशेर को लक्सर के ही कुआं खेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है दो अन्य की तलाश की जा रही है।
Byet—परमेन्द्र डोभाल एसएसपी हरिद्वार