[15/05, 4:02 pm] रूफी ,साहब बड़े भाई: *

[15/05, 4:02 pm] रूफी ,साहब बड़े भाई: *थाना हसनगंज पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ,06 शातिर अभियुक्त मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार व स्नेच किये गये 19 अददत मोबाइल बरामद,किया गया*

लखनऊ थाना हसनगंज के अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना इंचार्ज व उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना हसनगंज,। उ0नि0 अनुराग दृवेदी थाना हसनगंज,म0उ0नि0 शिवानी सिंह थाना हसनगंज, का0, 7476, इन्द्रजीत थाना हसनगंज,का0, 2540,शिव कुमार थाना हसनगंज,म0का0, 7763 ,लवलेश कुमारी थाना हसनगंज,का 7212, अर्जुन कुमार थाना हसनगंज,,,,,,,,की टीम ने किया गुड वर्क।

लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतू चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में वह श्रीमान पुलिस उपायुक्त मध्य महोदय के निदेशन, तथा अपर पुलिस *उपायुक्त मध्य महोदय व श्रीमान। सहायक पुलिस आयुक्त महोदय महानगर लखनऊ,के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हसनगंज थाना लखनऊ*

*के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15=05=2023 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा मोबाइल छिनैती करने वाले वांछित अभियुक्तगण ।जीशान उम्र 19 वर्ष ,पुत्र स्व0। मो0 फहीम नि0 चौबदारी मोहल्ला,थाना चौक जिला लखनऊ,का निवासी है , 2 , उजैफा पुत्र परवेज , गुड्डू जेनरेटर के मकान में, घुइयन देवी मंदिर थाना सहादतगज , लखनऊ,हाल पता छोटा चौराहा। थाना संडीला जिला हरदोई उम्र 18 वर्ष , 3 , राहुल सिंह पुत्र किशन सिंह नि0 487/49 लाहौर गज ,थाना हसनगंज उम्र 36 वर्ष,4 अष्तर अब्बास पुत्र आरिफ़ जमीर ,370,पुराना चबुतरा के पास जे0डी0 चौकी थाना सहादतगज लखनऊ उम्र 20, वर्ष,5 गुफरान पुत्र रमजान अली नि0 नयी बस्ती तिवारीपुर थाना बक्शी का तलाब लखनऊ उम्र 25, वर्ष,6,,सारिक, पुत्र जुनैद नि0 चौपतिया कालौनी राशन कार्ड आफिस थाना सहादतगज, लखनऊ, उम्र 19 वर्ष, को‌ झूलेलाल पार्क ढाल न0 2 थाना हसनगंज लखनऊ,से सम्बंधित,मु0अ0स0 227/2022 धारा 34/392/411/413/414/,भादवी थाना हसनगंज लखनऊ,में गिरफ्तार किया गया,।

दिनांक 08=10=2022को अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल छीनकर भाग जाने पर थाना हसनगंज पर मु0आ0स0 227/2022धारा 392 भादवी पंजीकृत किया गया था,।

मुखबिर कि सूचना पर व्यक्ति जो मोबाइल छीनकर खरीद फरौख का काम करते हैं झूलेलाल पार्क ढाल न0 2 के‌ पास खड़े हैं इस सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर निम्नलिखित व्यक्तियों को घेराव कर पकड़ लिया नाम पता पूछा तो अपना नाम जिशान बताया पुत्र फहीम ,,,,,,,व 4 आदत मोबाइल,, 2 उजैफा , पुत्र परवेज,। 2 आदत मोबाइल फोन,,,। 3 राहुल सिंह पुत्र किशन सिंह,। 4 आदत मोबाइल फोन,। 4 अष्तर अब्बास पुत्र आरिफ़,,,,,,1 आदत मोबाइल फोन,,,,5, गुफरान पुत्र रमजान,,,,4 ,आदत मोबाइल फोन,। 6 सारिक पुत्र जुनैद,,,,,,4 आदत मोबाइल फोन बरामद किया गया,

 

 

 

 

*लखनऊ से नबी अहमद सलमान इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*
[15/05, 4:07 pm] रूफी ,साहब बड़े भाई: ,,,, 2,,,,,, अदत मोटरसाइकिल,यूपी 41एएक्स 1697 व यूपी 32 एलई 9259, ,,,,,,एक आदत स्कुटी ,यूपी 32 जेएफ 9550

Related posts

Leave a Comment