आज विधायक ममता राकेश के कार्यालय पर कर्नाटक राज्य में कांग्रेस पार्टी की विजय श्री के उपलक्ष में सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बाँटकर ख़ुशिया मनाई । इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि बजरंगबली मेरी नाव चली कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहें दिल से धन्यवाद। ये आपके मुद्दों की जीत है। ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है। ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है । कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं। आप सबकी मेहनत रंग लाई। कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी। जय कर्नाटका। इस दौरान सेठपाल परमार जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, नासीर प्रवेज, फारख प्रधान, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, आबाद अली ब्लाक अध्यक्ष, रूप चौधरी ब्लाक अध्यक्ष, अमित कुमार, विरेन्द्र ठाकुर,तीर्थ प्रधान, लाडठू सिंह, मन्वर अली, समीम अली, मेहक सिंह, रामगोपाल, राजीव कुमार, सतीश कुमार, पंकज कुमार, मुकर्रम अली, गय्यूर प्रधान, सलमान प्रधान, विपिन सिंह,अरविंद कुमार, चन्दरभान, ब्रजपाल, विनित चौधरी, श्याम सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...