शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश में हो रहे स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव जिला शाहजहांपुर मैं 1:00 बजे तक नगर निगम शाहजहांपुर में लगभग 27 परसेंट वहीं नगर पालिका पुवायां में 40 परसेंट वही तिलहर में 40 परसेंट जलालाबाद में 37 परसेंट कलान में 29 परसेंट खुदागंज में 39 परसेंट नगर पंचायत खुटार में 43 परसेंट नगर पंचायत कांट में 44 परसेंट नगर पंचायत कटरा में 35 नगर पंचायत अल्लाहगंज में 37 परसेंट नगर पंचायत निगोही मैं 35 परसेंट वहीं नवसृजित बंडा की नगर पंचायत में 32 पर्सेंट का मतदान हुआ है जो कि लगभग कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है जिसे कोई अप्रिय घटना ना हो सके हर एक वार्ड पर पुलिस प्रशासन का बड़ा प्रबंध है जिससे कोई भी घटना ना घटित हो नगर पंचायत चुनाव होने के बाद प्रत्याशी की किस्मत पेटी में बंद हो जाएगी और 13 तारीख को चुनाव खुलेगा तब जाकर पता चलेगा किस प्रत्याशी के सर पर सजेगा ताज जिले में शांतिपूर्वक हो रहा मतदान
रिपोर्ट सुरजन यादव के साथ जगराम सिंह