ब्रेकिंग न्यूज
भाजपा प्रत्याशी श्वेता चौधरी ने परिवार सहित किया मत के अधिकार का प्रयोग
हाथरस। भाजपा प्रत्याशी श्वेता दिवाकर ने आपने शहर के निवास पर आज आपने मत का अधिकार का प्रयोग किया। मिली जानकारी के अनुसार जनपद में आज आपने निज निवास पर आज 11 तारीख को भाजपा प्रत्याशी श्वेता चौधरी ने आपने पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व बच्चो सहित वसुंधरा एंक्लेव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आज आपने मत का प्रयोग किया। साथ ही बूथ का जायजा लेते हुए कमियों को बारीकी से जांचा। साथ आपको अवगत करा दे की भाजपा प्रत्याशी श्वेता दिवाकर मूल रूप से जनपद से सटे एक गांव में रहने वाली पुत्रवघू है पति के सासंद बनने के पहले ही वो जनपद की कॉलोनी में आकर निवास कर रही है