स्लग-पोलिंग पार्टिय रवाना रिपोर्टर- वैभव सिंह लोकेशन-शाहजहांपुर

स्लग-पोलिंग पार्टिय रवाना
रिपोर्टर- वैभव सिंह
लोकेशन-शाहजहांपुर

Date-10.5.2023

 

एकंर-निकाय चुनाव के दूसरे चरण में के मतदान को लेकर शाहजहांपुर से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। यहां बने 242 मतदान केंद्रों पर 3254 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जीएस कॉलेज मैदान से कर्मचारियों को नगर निगम औकात नगर पंचायत के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है। इसके अलावा जलालाबाद, तिलहर और पुवायां तहसील से भी कर्मचारियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। चुनाव को संपन्न कराने के लिए 62 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 18 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।इसके अलावा 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो पूरी चुनाव प्रक्रिया पर गहन निगरानी करेंगे। कल होने वाले मतदान मैं 6लाख 13 हज़ार 221 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिनमें 2 लाख 82 हज़ार 722 महिला मतदाता और 3 लाख 25 हज़ार 799 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शाहजहांपुर में एक मेयर, तीन नगरपालिका और आठ नगर पंचायत में वोट डाले जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी तादाद में दूसरे जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है।

बाइट – त्रिभवन, एडीएम

Related posts

Leave a Comment