Sonebhadra: नीट व जेईई में एक छात्रा और दो छात्र ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल किया

Sonebhadra: नीट व जेईई में एक छात्रा और दो छात्र ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल किया

मंत्री व डीएम ने तीनों छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दिये और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र प्रदेश सरकार के प्रयास से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क एकलव्य कोचिंग (नीट व जेईई) में सोनभद्र जनपद में निर्बल वर्ग के बच्चो को तैयारी 16 अगस्त 2022 से कराई जा रही है। इस कोचिंग से तैयारी कर रहे सैकड़ो छात्र-छात्राओं में से दो छात्र और एक छात्रा ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले इन छात्रों को समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित कर बधाई दिया। इस दौरान छत्रा हेमा सिह पुत्री स्वर्गीय महेन्द्र प्रताप सिंह माता सिमा सिह जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। कठपुरवा ,ककराही कि रहने वाली है छात्रा ने बताया कि उनके पिता का देहान्त होबचपन में ही हो चुका है , माता जी ने तीन बेटियों और एक बेटे का किसी तरह परिवार का गुजारा चलाती हेमा सिंह ने बताया कि इण्टर तक कि पढ़ाई लिखाई हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया कला सोनभद्र से निःशुल्क तथा बी ए में निःशुल्क जे एस पी महाविद्यालय कसया कला सोनभद्र से कर रही हैं। है। जेईई की तैयारी करना उनकी आर्थिक स्थित नही हैं लेकिन सरकार की इस निःशुल्क योजना से उनकी उम्मीद को पंख लग गए है और अब जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी करना है। वही समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि गरीब बच्चे जो नीट , जेईई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में अक्षम है ऐसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चो के लिए योगी सरकार ने अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग चला रही है। इस निःशुल्क कोचिंग से जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों ने मेन्स परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया है। मौके पर मौजूद सीडीओ,समाज कल्याण अधिकारी,ब्लाक प्रमुख,संजू तिवारी,प्रदीप मौर्या, मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment