प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने कल्पराम त्रिपाठी 

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने कल्पराम त्रिपाठी

 

-प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न

 

गोण्डा।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सतईपुरवा में स्थित राज गंगा होटल में प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी देवीपाटन मंडल पवन जायसवाल के संयोजन में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा को पत्रकारों का आह्वान किया कि पत्रकारों को खबर लिखते समय समाज में सौहार्द एवं मर्यादा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पत्रकारों के भेष में कुछ अराजक तत्व घुस आए हैं जो पत्रकार जगत को बदनाम कर रहे हैँ। राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उत्तराखंड राजेश कुमार गुप्ता ने भी बैठक में पत्रकारों को निष्पक्ष एवं पक्षपात रहित विचार व्यक्त करने का आह्वान किया। इस मौके पर उपस्थित जनपद की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कल्प राम त्रिपाठी को मनोनीत किया गया। बैठक में आभार व्यक्त करते हुए डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ने पत्रकारों में एकता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारों को एक दूसरे के हित के लिए काम करना चाहिए जिससे पत्रकार संगठित हो और पत्रकारों का उत्पीड़न बंद हो। इसी क्रम में राजेश कुमार जायसवाल अतुल कुमार श्रीवास्तव भी अपने विचार व्यक्त किया किए।

प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जायसवाल ने पत्रकारों को सरकार से मिले आयुष्मान कार्ड की सुविधा ,मुफ्त गैस सिलेंडर ,व बिजली कनेक्शन में छूट पर बल देते हुए पत्रकारों में एकता पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को पेंशन ,हर पत्रकार को आवास सभी श्रेणी के पत्रकारोंB को मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए संघर्ष का आह्वान किया।

Related posts

Leave a Comment