ब्रेकिंग न्यूज़
इगलास से जिला संवाददाता पवन चौधरी की रिपोर्ट
पूर्व प्रधान की भेड़ बकरियों को अज्ञात चोरों ने चुराया
हाथरस/इगलास। गांव तोछीगढ़ में बीती देर रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा पूर्व प्रधान की 30,35 भेड़ बकरियों को अज्ञात चोर चुरा लें गए। मिली जानकारी के अनुसार इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ में पूर्व प्रधान जाहिद खा के घर के पास बने नोहरे में बंद भेड़ बकरियों को अज्ञात चोरों द्वारा दीवार तोड़कर मैक्स व सेंट्रो गाड़ी में चुरा कर फरार हो गए। प्रातः जानकारी मिलने पर ग्राम वासियों व पूर्व प्रधान के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पहुंचकर आसपास काफी छानबीन की छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। जिसमें गांव हर्दपुर के पास पंचायत घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात्रि 3:00 बजे के आसपास एक सेंट्रो गाड़ी में भेड़ बकरियों को ले जाते हुए देखा गया। वही गांव के पास स्थित ग्राम बाग का नगरा में एक बकरा मृत अवस्था में मिला।