हाथरस:-ब्रिगेडियर एस0 एस0 भोगल कमाण्डर,द्वारा किया गया 9 उ0 प्र0 वाहिनी एनसीसी, हाथरस का बार्षिक निरीक्षण किया

हाथरस:-ब्रिगेडियर एस0 एस0 भोगल कमाण्डर,द्वारा किया गया 9 उ0 प्र0 वाहिनी एनसीसी, हाथरस का बार्षिक निरीक्षण किया

आप को बतादे की जनपद हाथरस मे शनिबार को एन0सी0सी0 समुह मुख्यालय, अलीगढ़ से आये ग्रुप कमांण्डर ब्रिगेडियर एस0 एस0 भोगल, वी0एस0एम0 ने 9 उ0प्र0 वाहिनी एन0सी0सी0, हाथरस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमाण्डर ने 9 उ0प्र0 वाहिनी एन0सी0सी0, हाथरस के ऑफिस, कोत, स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। गु्रप कमाण्डर ने बताया कि इस वाहिनी के एनसीसी कैडिट अनुशासन और ड्रिल में बहुत ही अच्छे है।साथ ही उन्होंने एनसीसी के कैडिटों को सम्बोधित किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कैडिटों को बताया कि एनसीसी की शुरूआत 1948 में हुई थी। एनसीसी को सशस्त्र बलों का यूथ विंग कहा जाता है। यह दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठन में से एक है, जहां पर आपको अनुशासन और नेतृत्व के आधार पर प्रशिक्षित किया जाता है। साथ ही उन्होनंे एनसीसी से होने वाले फायदे एवं भारतीय सेना में होने वाली अग्निवीर भर्ती के बारे में भी बताया।
निरीक्षण के दौरान एन0सी0सी0 के गु्रप मुख्यालय से आये बिग्रेडियर एस0 एस0 भोगल, वी0एस0एम0, 9 उ0प्र0 वाहिनी एन0सी0सी0, हाथरस कमान अधिकारी कर्नल सुरेन्दर होरा, ले0 कर्नल शमन कुमार, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, ले0भावना टिमल, ले0 ललित पाठक, ले0 प्रवीन शर्मा, ले0 गोपाल प्रसाद, ले0 अश्वनी कुमार, चीफ आफिसर मनोज राजपूत, थर्ड ऑफिसर सौरभ वशिष्ठ, सूबेदार आर0वी0वर्मा, सूबेदार इन्द्रपाल, हवलदार भरत सिंह और प्रधान सहायक धर्मप्रकाश, वरिष्ठ सहायक रश्मि लता, वरिष्ठ सहायक सतीश चन्द्र, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ सहायक विष्णु पाठक, कनिष्ठ सहायक मनोज गंगवार, समस्त लश्कर मौजूद रहे।

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment