महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी श्वेता चौधरी का पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत
हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी श्वेता चौधरी ने भाजपा के समर्थन में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला कमला बाजार, पुराना बर्फ खाना,आर्य समाज रोड आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। वही कमला बाजार चौराहे पर महिला एवं बाल कल्याण संगठन की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रेखा राना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्वेता चौधरी का पुष्प गुच्छ देकर फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्वेता चौधरी ने जनता से 11 मई को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आग्रह किया। साथ ही महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रेखा राना ने कहा की भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुशासन दिया है गरीबों को बिजली, राशन प्रधानमंत्री आवास देने में कोई भेदभाव नहीं किया है वही भाजपा सरकार में किसान सम्मान निधि, पेंशन, पीएम आवास, की रकम या अन्य किसी भी प्रकार की रकम एक बार में सीधे लाभाथी के खाते में जाती है। उन्होंने आगे कहा की आने वाली 11 तारीख को कमल के फूल पर मोहर बीजेपी प्रत्याशी बहन श्वेता चौधरी व सभी बीजेपी के वार्ड सभासदों को भारी बहुमत से जीताकर जनपद में ट्रिपल इंजन की सरकार बना दे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रेखा राना के साथ मुख्य रूप से मीना दिवाकर, मनोज, विजय राना, गुलाब श्री, राजू ठाकुर, संतोष कुमार, श्रीमती मनोज आदि लोग उपस्थित थे।