RBI के आदेश की उड़ा रहे प्राइवेट बैंक वाले धज्जियां कितने लोगों के घर उजाड़ रहे है ये बैंक वाले कितने कितने वसूली करने वाले गुंडे पाल कर रखखे है बैंक वालों ने नहीं रख रहे हैं मान सम्मान आर बी आई का आर बी आई,को ऐसे बैंकों पर ताला लगा देना चाहिए वसूली करने वाले एजेंट के उपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए फोन करके बोलते हैं हम थाने से बोल रहे हैं हम एडवोकेट बोल रहे हैं ये लोग सबके पद की बदनामी करा कर पैसा वसूल करते हैं,
वह कर्जा मुक्ति अभियान शाहनवाज चौधरी चला रहे लोगों कर्जे से निजात दिलाने के लिए अपनी टीम के साथ शाहनवाज चौधरी मेहनत कर रहे हैं ऐसे ऐजेन्ट व ऐसे बैंक में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं
एक गरीब परिवार ने कर्जा नहीं चुकाया तो उस परिवार की 11 साल की बेटी से 40 साल के युवक ने शादी कर ली। अन्याय की अति हो गई है। घटना बिहार में सिवान की है।,,
देखना अब ये है आर बी आई ऐसे प्राइवेट बैंक और गुड्डे एजेंट के उपर क्या कार्यवाही करता है यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कितने लोगों कि जिन्दगी खत्म कर देंगे ये ऐजेनट और बैंक वाले