बैंकिग न्यूज
लखीमपुर खीरी के अधिकारियों का बड़ा का कारनामा
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
धौरहरा क्षेत्र के ईसानगर ताजा मामला जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील धौरहरा क्षेत्र केग्राम पंचायत खमरिया पंडित का है जहां खमरिया पंडित के मोहल्ला शांति नगर निवासी शिवकुमार शुक्ला पुत्र माया प्रकाश शुक्ला का आरोप है की वर्तमान समय में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में मानकों की अनदेखी की गई है पीड़ित का आरोप है कि पूर्व में बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर तत्कालीन सीओ खीरी द्वारा दिव्यांगता 70/दर्शाई गई थी जो वास्तविक थी लेकिन वर्तमान समय में तैनात सीओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता द्वारा खुत्रस के चलते दिव्यांगता प्रमाण पत्र रिनिवल करने पर दिव्यांगता प्रतिशत घटाकर 45 पसंद कर दी गई है जबकि प्रार्थी का एक हाथ और पैर दिवंगत के अति स्वस्थ हीन है पीड़ित ने अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है