महिला शिक्षक संघ ने शिक्षकों की वीडियो व वायस काल से निगरानी करने पर आपत्ति जाहिर किया है।

महिला शिक्षक संघ ने शिक्षकों की वीडियो व वायस काल से निगरानी करने पर आपत्ति जाहिर किया है।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
सोनभद्र। महिला शिक्षक संघ ने शिक्षकों की वीडियो व वायस काल से निगरानी करने पर आपत्ति जाहिर किया है। कहा है कि शिक्षकों के लिए डिफाल्टर जैसा शब्द आपत्तिजनक है। संगठन की गुरुवार को हुई वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष कौसर जहां सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षकों के उत्पीड़न की कार्यवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा परिवार सर्वेक्षण का भी कार्य कराया जा रहा है, जिसकी महिला शिक्षक संघ द्वारा घोर निन्दा किया गया है। ऐसे गैर विभागीय कार्य करने के कारण से बच्चों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। जरूरत पड़ी तो संगठन शिक्षकों के हित में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में गायत्री त्रिपाठी, कुंजलता त्रिपाठी, कोमल साहू वर्षा वर्मा, नामिता, सोनाली मजुमदार, साजिदा शाहिद, संगीता समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment