वेस्ट मैट्रियल का कैसे हो सकता है बेस्ट इस्तेमाल, इन छात्राओं से सीखिए

वेस्ट मैट्रियल का कैसे हो सकता है बेस्ट इस्तेमाल, इन छात्राओं से सीखिए

बहसूमा। कहने को तो हर कोई पर्यावरण संरक्षण की बात करता है लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए उदाहरण बहुत देते हैं कि लोगों को संसाधनों का जरूरत के अनुसार प्रयोग करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए लेकिन धरातल पर कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इसका जिम्मा उठा रहे हैं ऐसा ही एक उदाहरण है जहां श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में छात्राओं ने वेस्ट मैट्रियल से घर में प्रयोग होने वाली सजावट की वस्तुएं बनाई।बता दें कि बुधवार को श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी व अध्यापिका शैली लांबा के मार्गदर्शन में छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर नये रूप में परिवर्तित कर साज सज्जा की आकर्षक चीजें बनाई और उनकी प्रदर्शनी लगाई। छात्राओं ने वेस्ट प्लास्टिक कागज ,धातु,कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक चीजों आदि से फूलदान,झालर,पैन स्टैंड आदि सजावट की चीजें तैयार की। प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। और इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभा को निखारना व आत्मनिर्भर बनाना है।वहीं प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में दुर्गावती हाउस से सना ने प्रथम स्थान तनु सिरोही ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान राधिका ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में मीराबाई हाउस से संध्या ने प्रथम स्थान, राशि ने द्वितीय स्थान व अहिल्याबाई हाउस से नव्या और अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्या ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, श्रीमती पूजा मित्तल, कुमारी कंचन, श्रीमती सीमा, श्रीमती रेनुका चौधरी,शैली लांबा, श्रीमती प्रीति,कुमारी निकिता, अमित कुमार, परविंदर लांबा, कुमारी स्नेहा, कुमारी नरगिस, श्रीमती कमलेश, कुमारी मानसी आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment