*ईंट की ट्रॉली से रौंदकर हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस*
बहराइच मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के गौरा मोड़ पर इंटरलॉकिंग ईट लदी टैक्टर ट्राली ने पीछे से मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया l मोटरसाइकिल सवार युवक रोहन शर्मा पुत्र राजेश शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी गौरापिपरा मिहींपुरवा से अपने घर वापस जा रहा था l मोटरसाइकिल पर उसकी मौसी कालिन्दा पुत्री सुभाष ठाकुर उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी मटेहना, पूरनपुर की थी , ठोकर से ट्राली के नीचे आ गयी।
वहीं जिससे मौके पर मौत हो गयी l पुलिस मौके पर पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल रोहन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर भेजा तथा लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्वाही कर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा दिया l इस दौरान मौके पर घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य का रो रो कर बुरा हाल है
*संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच*