ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत भोपतपुर चौकी के पास में एक आस्ताना पड़ता है हजरत कुल्हारा शाह बाबा और हजरत टोररा शाह बाबा जहां पर हर जुम्मे रात को करीब हजारों लोगों का मेला लगता है और सबसे बड़ी बात करें यहां की विशेषता के बारे में तो मानना है कि जो मरीज फरियादी हजरत कुलहारा शाह की बारगाह में आते हैं उन्हें भली-भांति शिफा मिलता है और शिफा मिलते देखा भी गया है और यहां की विशेषता के बारे में और कहा जाए तो काफी जायरीन यहां पल्ली तान कर रहते भी हैं जिनको अवशेफी बलाओ की परेशानी है और बाबा कुल हरा शाह के आस्ताने की देखरेख वहां भोपतपुर चौकी के निवासी जामिन अली के द्वारा और उनके लड़के राजा के द्वारा किया जाता है और बात करें तो बाबा के आस्ताने पर लाइट की व्यवस्था नहीं है तो मैं बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों व उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि बाबा के आस्ताने पर बिजली की व्यवस्था कराने की कृपा करें इसी समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत झाला कला के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जाकिर खान व मोहम्मद हारून खान के द्वारा सोलर पैनल की व्यवस्था करा दिया गया था उसी से थोड़ा बहुत कार्य चल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि यहां पर आए हुए जायरीनो को मौसम खराब होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जोकि जहां पर कोई व्यवस्था नहीं है कृपया एक आवास धर्मशाला के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार बाबा हजरत कुल हरा शाह के आस्ताने पर मुहैया कराने की कृपा करें और बिजली पानी की व्यवस्था बाबा के आस्ताने पर कराने की कृपा करें जिससे आए हुए जायरीन आए हुए लोगों की समस्याएं खत्म की जा सके धन्यवाद।