*पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स, राज्य

*पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स, राज्य मुख्यालय, गोरखपुर* के तत्वाधान में 5 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्युरो चीफ गोण्डा राज्य प्रशिक्षण केंद्र , कटरा, गोण्डा में किया गया। राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री रंजीत शर्मा एवम राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री अनुज रंजन ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर एवम तीनो मंडलो (लखनऊ,बनारस,इज्जतनगर) तथा बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से लगभग 100 स्काउटर्स एवम गाइडर्स उपस्थित हो प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी ले रहें है। उक्त प्राथमिक चिकित्सा शिविर के मुख्य वक्ता डॉक्टर एस०के० मिश्रा ( उप मुख्य चिकत्साधिकारी ) रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा द्वारा आपात के समय धैर्य के साथ घायल मरीज को किस प्रकार से कृत्रिम स्वांस एवम प्राथमिक चिकित्सा दी जाये की जानकारी दी। वहीं पूर्व राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री अशोक श्रीवास्तव (महर्षि) एवम श्री अमरनाथ उपाध्याय, श्रीमती वंदना गुप्ता,श्री संदीप कुमार मिश्रा और श्री अजित श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा किया।

Related posts

Leave a Comment