इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़/उत्तर प्रदेश

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़/उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच/की खास रिपोर्ट/रिपोटर मुन्ना पंडित/रामु उर्फ विजय कुमार जो मुंशी पुरवा का निवासी थाना राम गांव लगता है 19 3 2022 में अपने मुंशी पुरवा से नवादा मोड़ सब्जी लेने गया था वहीं पर 8:00 से 9:00 के बीच में उसके साथ दुखद घटना घट गई जिससे तीन अज्ञात व्यक्ति एक नामित नामिक व्यक्ति के विरुद्ध उनके पिताजी द्वारा थाना राम गांव में तहरीर दिया गया उनके मन मुताबिक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई घटना गिरीश रामू रामू के तीन बच्चे पत्नी है उसका पोजीशन डॉक्टर द्वारा बताया गया है उसकी समस्या ठीक नहीं है आवश्यक कार्रवाई की मांग उनका परिवार कर रहा है

Related posts

Leave a Comment