ब्रेकिंग न्यूज
कोतवाली प्रभारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गस्त
पैदल गस्त के दौरान बिना नo व सदिग्ध लोगो के काटे चालान
हाथरस। सदर कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र घंटाघर, हलवाई खाना, गुडहाई बाजार, सराफा चौराहा आदि जगहो पर प्रतिदिन की तरह आज दिन शनिवार को को शाम को पैदल गस्त की ओर जनता व व्यापारियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए बिना नo की बाईक सवारों व सदिग्ध बाइक सवारों के चालान हजारों रुपए के काटे।