अवध केसरी सेना के धरने का 16वां दिन है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनशन का पांचवा दिन है ,गोंडा की माननीय जिला अधिकारी महोदयया धरना स्थल पर उपस्थित हुई और अवध केसरी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हाल-चाल लिया। अवध केसरी सेना ने दो मांग की है पहली मांग है कि रोमा कालपी में विश्वविद्यालय की स्थापना हो, और दूसरी मांग यह है कि डोमाकल्पी की 58 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय के नाम पर रजिस्टर्ड हो। जिससे भविष्य में उस भूमि पर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा सके। और डीएम मैम ने यह आश्वाशन दिया कि मैं आपकी मांग को अवश्य पूरा करवाऊंगी और शासन स्तर पर बात करूंगी इसके बाद अवध केसरी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी लोगों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि अगर मेरी मांग पूरी नहीं होती है तो 20 दिसंबर को अवध केसरी सेना पुनः धरने पर बैठेगी और बहुत बड़ा जन आंदोलन करेगी। आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए भाई अरुण सिंह जी, त्रिलोकी नाथ तिवारी जी, अरविंद पांडे जी, एडवोकेट श्रीनिवास वर्मा जी, विनोद जी ,डॉ अशोक सिंह जी, करण सिंह जी, धर्मेंद्र सिंह जी ,अनिल ठाकुर जी, संतोष सिंह जी ,सूरज उपाध्याय जी, रेखा सिंह जी, रामप्रकाश तिवारी जी, सुनील सिंह जी, सुरेश प्रताप सिंह जी, राजकुमार सिंह चोरी, सत्येंद्र सिंह ,उमेश मिश्रा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह जी, सीरोटी दीपू सिंह सिरोही विनोद साहनी, रणजीत मौर्य ,अशोक यादव एडवोकेट ,भगवान प्रसाद द्विवेदी जी, अंकुर सिंह जी खिरिया, सभाजीत सिंह प्रधान, शिव बचन यादव पूर्व सैनिक, गिरीश सिंह पूर्व सैनिक, विजय सिंह पूर्व सैनिक, आदि लोग मौजूद रहे। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...